जिले में स्वीप गतिवधि के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत स्काउट और गाईड के माध्यम से जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला श्री कर्ण सत्यार्थी सहित जिला उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक सह जिला नजारत उप समाहर्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली को किया रवाना, मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह स्वीप नोडल पदाधिकारी भी रहें मौजूद
जिले के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने एक सुर में “13 मई को भोट करेगा गुमला” का नारा लगाकर किया जिले के मतदाताओं को जागरूक
रैली में संत इग्नासियस हाई स्कूल,गुमला, नेट्रोडेम स्कूल गुमला, एवं उर्सलाईन कॉन्वेंट हाई स्कूल गुमला के विद्यार्थी रहें शामिल
हमारे भविष्य के लिए करें मतदान “: जिले के बच्चों की अपील 🇮🇳
गुमला: गुमला जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज स्वीप गतिविधि के तहत भारत स्काउट और गाईड के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में संत इग्नासियस हाई स्कूल,गुमला, नेट्रोडेम स्कूल गुमला, एवं उर्सलाईन कॉन्वेंट हाई स्कूल गुमला के लगभग 600 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए।
संत इग्नासियस हाई स्कूल से प्रारंभ हुए इस रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी सहित उप विकास आयुक, अपर समाहर्ता एवं जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक सह जिला नजारता उप समाहर्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह स्वीप नोडल पदाधिकारी भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि समाज में सकारात्मक जागरूकता फैलाने में जिले के विद्यार्थियों की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने परिवार के सदस्यों एवं अपने संबंधितों व आस पड़ोस के लोगों से मतदान करने हेतु प्रेरित कर्ण को कहा। उन्होंने कहा कि समाज के गठन के लिए सबसे जरूरी है मतदान,इसे ध्यान में रखते हुए जिले वासियों को नैतिक मतदान के प्रति प्रेरित करना एवं जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है , जिसे निभाना हमारा कर्तव्य है। उपायुक्त ने 13 मई को गुमला जिले में होने वाले मतदान की तिथि को पुनः सभी को याद दिलाते हुए मंच के माध्यम से उन्होंने जिले वासियों से भी मतदान की तिथि में अपने मतदान केंद्र में जाकर वोट देने की अपील की, एवं चुनाव के इस महापर्व में शामिल होने की बात कही।
जागरूकता रैली के दौरान सभी विद्यार्थियों ने शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहों , टावर चौक, पटेल चौक, जशपुर रोड, जीएसपी रोड , पालकोट रोड एवं सिसई रोड के मुख्य स्थानों का चक्कर लगाते हुए चुनावी नारे लगाए। “हमारे भविष्य के लिए आवश्यक मतदान करें” की अपील करते हुए विद्यार्थियों ने शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया । सैंकड़ों विद्यार्थियों के एक सुर में लगाए गए चुनावी नारों ने जिले के शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया एवं मतदाताओं ने भी घर से बाहर निकल कर इस चुनावी रैली को देखा।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया