13.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaअधिवक्ता परिषद् की गुमला जिला इकाई का पुनर्गठन

अधिवक्ता परिषद् की गुमला जिला इकाई का पुनर्गठन

गुमला। आज दिनांक 27 अप्रैल 2027 को अधिवक्ता परिषद् , झारखण्ड की गुमला जिला इकाई के पुनर्गठन की घोषणा, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र ने सत्र 2024 – 2027 के लिए निम्नवत् किया :-

1) संरक्षक :- सर्वश्री अशोक कुमार पाण्डेय “मुकुल” व सुधीर कुमार पाण्डेय.
2) अध्यक्ष :- श्री शशिरंजन अखौरी
3) उपाध्यक्ष :- सर्वश्री विष्णु मिस्त्री व हेमन्त कुमार राय
4) महासचिव :- श्री दिनेश महतो
5) सचिव :- सर्वश्री आदित्य कुमार , अखौरी आकाश रंजन व अमिताभ पंकज .
6) कोषाध्यक्ष :- श्री राकेश किरण ‘राजू’
7) न्यायप्रवाह प्रमुख :- श्री कौशिक राम
8) न्यायकेन्द्र प्रमुख :- श्री प्रकाश चन्द्र गोप
9) कार्यसमिति सदस्य :- सर्वश्री सच्चिदानंद गोप ,संदीप स्वरूप,मुकेश कुमार पाठक ,दिलीप कुमार पाण्डेय,शैलेन्द्र कुमार,सुरेन्द्र ओहदार,अजय साहू,परमेश्वर साहू व राजनारायण नाग । प्रदेश अध्यक्ष ने गुमला – लोहरदगा – सिमडेगा जिलों के समन्वयक के लिए श्री बलदेव प्रसाद शर्मा के नाम की भी घोषणा की ।
सम्मेलन में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय संगठन आयाम प्रभारी श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र ने परिषद् की स्थापना से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए इसके उद्देश्यों पर सविस्तार प्रकाश डालते हुए न्यायकेन्द्र व न्याय शिविर लगाने की बातें बताईं साथ ही परिषद् के कार्यकलापों का वर्णन किया ।
उपस्थित लोगों से वर्तमान में होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान करते हुए जन जागरण हेतु घर – घर जाकर सम्पर्क करने के कार्य को अपना कर्तव्य बताया और नोटा के प्रयोग से दूर रहने की बातें भी कहीं । इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सह प्रान्तीय संगठन आयाम टोली के सदस्य श्री हराधन प्रमाणिक व लीना मुखर्जी ने भी संगठन की उपलब्धियों पर अपने अपने विचार ब्यक्त किए ।

इस जिला सम्मेलन का संचालन श्री बलदेव प्रसाद शर्मा ने व अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार पाण्डेय ने की ।
प्रारम्भ में विगत सत्र का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया ।
सम्मेलन में उपस्थित अन्य प्रमुख अधिवक्ताओं में सर्वश्री राकेश किरण , सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ,लखन सिंह, धनेश साहू,,विष्णु मिस्त्री राणा रविकांत,जगदीश प्रसाद,भूपति प्रसाद प्रजापति,बलदेव प्रसाद शर्मा , राधेश्याम साहू, मुकेश कुमार साहू,विनोद नाथ तिवारी व अशोक कुमार पाण्डेय राजनारायण नाग , शशिरंजन अखौरी, संदीप स्वरूप, परमेश्वर साहु, कौशिक राम, विरशु सिंह, हेमंत कुमार राय, आदित्य कुमार सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments