गुमला
पालकोट रोड स्थित कार्तिक उरांव कॉलेज साइंस बिल्डिंग के समीप स्कूटी सवार ने सड़क पार कर रही पालकोट निवासी जेने विभा सोरेंग और ज्योति नगर निवासी अनिल सोरेन की ढाई वर्षीय पुत्री एंजेलिना सोरेन को जोरदार टक्कर मार दिया। दोनों घर के समीप किराना दुकान कुछ सामान खरीदने गए थे। घटना के बाद स्कूटी सवार तीन युवक भी गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायल महिला बेहोशी की हालत में थी। उसके सिर में चोट लगी थी। इलाज के उपरांत उसे आईसीयू वार्ड में रखा गया। लेकिन स्थिति खराब होने पर डॉक्टर से रिम्स रेफर कर दिया वहीं ढाई वर्षीय बच्ची का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गुमला की ओर से तीन युवक स्कूटी में तेज गति से चलते हुए महिला व बच्ची को जोरदार टक्कर मार दिया। बताया जाता है कि सभी युवक शराब के नशे में पूरी तरह से धूत थे। इतना तक की बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपना नाम पता सरना टोली निवासी प्रकाश कुजूर और तिर्रा निवासी बंटी साहू बताया। वही एक अन्य युवक का पता नहीं चल पाया है।वहीं सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनो युवक भाग गए थे। स्थानीय लोगों ने स्कूटी को जप्त कर रखा है। गुरुवार की सुबह तक घर महिला को होश नहीं आया था वही उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है परिजनों ने मामले को लेकर गुमला थाना में केस करने की बात कही।
NEWS – GANPAT LAAL CHAURASIA.