31.6 C
Ranchi
Monday, May 12, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबस स्टैंड रायडीह के समीप मंडल प्रभारी व मंडल कार्यकारी अध्यक्ष ने...

बस स्टैंड रायडीह के समीप मंडल प्रभारी व मंडल कार्यकारी अध्यक्ष ने भाजपा चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

बस स्टैण्ड रायडीह के समीप बुधवार को भाजपा रायडीह मंडल का चुनावी कार्यालय का उदघाटन रायडीह मंडल प्रभारी सुजीत कुमार नंदा और मंडल कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके पूर्व वैदिक रीति रिवाज से पंडित युगल किशोर पांडेय ने पूजा पाठ सम्पन्न कराया।जबकि यजमान पूजा में मनोहर राय बैठे थे।उसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच प्रसाद और लड्डू का वितरण किया गया। इस मौके पर जग नारायण सिंह, योगेंद्र सिंह, चोकेन्द्र सिंह, गजाधर सिंह, राज किशोर साहू, मांगू उराँव, जगदीश सिंह, रामावतार भगत, खुशमन नायक,चुंया कुजूर,कमलेश कुमार झा, राम प्रसाद साहू, कमलेश कुमार सिंह,राम लखन सिंह,देवेंद्र लाल उराँव, प्रीत कुमार गुप्ता,बिशु सोरेंग, गोविंद रजक, बाल मोहन साहू, वीरेंद्र उराँव आदि उपस्थित थे।

NEWS – GANPAT LAAL CHAURASIA.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments