खेल खेल में बच्चों ने उक्त काटून का रस्सी खोला, अंदर निकला नवजात शिशु का शव।
गैरेज कर्मियों ने मिट्टी डालकर दफन कर दिया था , उक्त नवजात शिशु का शव।
लावारिस कुत्ते खोदने लगें दफन किया गया मिट्टी।
गुमला सदर थाना पुलिस को दी गई हैं , उक्त घटना की सूचना,,,,,
गुमला – गुमला जिला मुख्यालय स्थित पालकोट रोड़ में राजन गैरेज के पीछे गड्ढे में एक नवजात शिशु का शव दफन होने की आशंका जताई जा रही हैं, क्योंकि उक्त गड्ढे की मिट्टी खोदने में जुटे हैं लावारिस कुत्ते, बताया जा रहा हैं की उक्त स्थान के झाड़ी में एक रस्सी से बांधा काटून फेंका गया था, जिसे बच्चों ने खेल खेल में उक्त काटून के रस्सी को खोल दिया और उक्त काटून के अंदर के एक नवजात शिशु का शव था , जिस पर उक्त गैरेज कर्मियों ने मिट्टी डालकर दफन कर दिया गया हैं, जिसे लावारिस कुत्तों द्वारा उक्त मिट्टी को खोदने में जुटे हैं, उक्त काटून में नवजात शिशु का हत्या कर काटून के अंदर डाला गया था, किसने फेंका उक्त नवजात शिशु को ,,?? यह एक रहस्य बना हुआ हैं, उक्त नवजात शिशु को जिंदा भी फेंक सकता था , ताकि बेऔलाद परिवार उक्त नवजात शिशु को अपना लेता या किसी अज्ञात व्यक्ति को भी दें सकता था , पर ऐसा नहीं किया गया, बल्कि उक्त नवजात शिशु की हत्या कर , एक काटून में डालकर फेंक दिया गया हैं , जिसका विरोध करते हुयें आम नगरवासियों के द्वारा उक्त नवजात शिशु हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले व्यक्ति पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही हैं, साथ ही साथ उक्त नवजात शिशु हत्याकाण्ड से रहस्य का पर्दा उठाने की भी मांग की जा रही हैं , की आखिर उक्त नवजात शिशु किसका है,,,?? क्या किसी कुंवारी मां का उक्त नवजात शिशु का रिश्ता था , या जिसने अपने लोकलाज के कारण उक्त नवजात शिशु को मौत के घाट उतार दिया और उक्त नवजात हत्याकाण्ड को अंजाम दिया गया ,जो सरासर कानूनी अपराध हैं और जो व्यक्ति भी उक्त नवजात शिशु हत्याकांड को अंजाम दिया हैं, उस पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए,,,, लोगों ने उक्त घटना की जानकारी गुमला सदर थाना पुलिस को दे दी हैं।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया