31.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिले में चलाया गया विशेष हैश टैग अभियान हजारों की संख्या में...

जिले में चलाया गया विशेष हैश टैग अभियान हजारों की संख्या में मतदाता हुए अभियान में शामिल

गुमला: लोकसभा चुनाव 2024 के निमित राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं जिला निर्वाचन आयोग सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन से मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से दिनांक 7 मई को जिले में भर में विशेष सोशल मीडिया हैश टैग अभियान #MainBhiElectionAmbassador का आयोजन किया गया।

जिले में स्वीप गतिविधि के तहत दिनांक 7 मई को संध्या 6 से लेकर 8 बजे तक यह सोशल मीडिया अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से लगभग 3000 मतदाताओं ने इस अभियान में भाग लिया।

पलाश-JSLPS गुमला द्वारा Booth Awareness Group से संबंधित गतिविधियों को सफल बनाने हेतु गुमला जिले के सभी बूथों में हैसटैग #MainBHiElectionAmbassador का इस्तेमाल करते हुए सखी मंडल के सदस्यों/ कैडरों एवं कर्मियों द्वारा अपने निकटवर्ती मतदान केन्द्रों में नुक्कड़ नाटक , डोर टू डोर भ्रमण कर मतदाता पर्ची की जाँच, रैली आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते हुए “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” जैसे स्लोगन के साथ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे फेसबुक, youtube,instagram और X पर 500 से ज्यादा पोस्ट किया गया |
सखी मंडल के सदस्यों द्वारा मतदान हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए रात्रि चौपाल, मेहंदी , रंगोली आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया | इस आयोजन में जिले भर से विभिन्न बुथो में कुल 2000 से ज्यादा दीदियो ने अपनी सहभागिता की |

इसी प्रकार जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मियों, शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों, कर्मियों एवं तकनीकी कार्य से जुड़े कर्मियों तथा सीएससी सेंटर के भी सभी कर्मियों ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया, एवं इस सोशल मीडिया अभियान को सफल बनाया। कल 7 मई को जिले भर में एक चुनाव मई संध्या देखने को मिली, जिसमें हजारों मतदाताओं ने एक साथ चुनाव के उत्सव को हर्षोल्लास से मनाया।

उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी आरती कुमारी, जिला स्वीप प्रभारी पदाधिकारी एलीना दास, डीपीएम JSLPS शैलेंद्र जारिका, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी शुशील कुमार सहित अन्य संबंधितों की रही।सभी ने आपसी समन्वय से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments