गुमला – एक तरफ विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी अपने अपने हार जीत के आकलन में लगे हुए हैं , वहीं लोहरदगा लोकसभा चुनाव 2024 , क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव अपने कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के लोकसभा चुनाव क्षेत्र में जबरदस्त उत्साहित भाषण और आम नागरिकों में विकास कार्यों के प्रति रूझान और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी भारी मतदान को देखते हुऐ, अपनी (भाजपा ) की जीत के प्रति काफी उत्साहित नजर आए और अपनी जीत सुनिश्चित बताई है , और अपनी ( भाजपा ) की जीत पक्की मानकर चल रहे हैं, इसी उत्साह में भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने एक स्थानीय होटल सभेकर के सभागार एवं भाजपा चुनाव कार्यालय में
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया की 12 लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत गत 13 मई को हुए मतदान में 66.45 प्रतिशत मतदान हुए, जिसमें से कुल 14.41.302 मतदाताओं में 7,13,911 पुरुष और 7, 27, 387 महिला मतदाता तथा अन्य में कुल 4 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक था, जिससे सब पता चलता है कि विकास कार्यों , आवास , शौचालय , राशन , गैस सिलेंडर और चुल्लाह, ट्रिपल तलाक आदि , यह मोदी मैजिक नहीं तो और क्या हैं इसके लिए, समस्त ( स्त्री – पुरुष – युवक, युवती और प्रथम युवा ) मतदाताओं को, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मी, समस्त व्यापारी गण जिन्होंने अपने दुकान बंद कर मताधिकार का अपना प्रयोग किया , भाजपा के समस्त कार्यकर्ता गण एवं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समस्त लोगों के प्रति मैं 12 लोहरदगा संसदीय क्षेत्र लोकसभा सीट के भाजपा सांसद प्रत्याशी समीर उरांव तहे दिल से समस्त नागरिकों को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं ।
उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू , प्रदेश मंत्री भुनेश्वर कुमार साहू , बिशुनपुर विधानसभा प्रभारी कूपन साहू , सिसई विधानसभा प्रभारी अनूप चंद्र अधिकारी , सिसई विधानसभा संयोजक लालमोहन साहू , एवं काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया