डोमचांच (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया हाई स्कूल के निकट संचालित के वी एस इंटरप्राइजेज गैस सिलेंडर डीलर पर एक ग्राहक ने ढ़ाई किलो गैस कम देने का आरोप लगाया है. दरअसल यह मामला प्रखंड के पुरनाडीह पंचायत के ग्राम नवादा निवासी जयराम दास का है जो मुंह से नहीं बोलता है. गूंगा है वो फुलवरिया के वी एस इंटरप्राइजेज इण्डेन गैस के डीलर के पास गैस टंकी लेने एक छोटी बच्ची के साथ लेकर गया था जहाँ से उन्होंने गैस टंकी घर लेकर आया तो उनके परिवार वालों को आशंका हुआ की टंकी में गैस कम है. तो उन्होंने वजन किया तो टंकी मे 27 किलो 640 ग्राम था जबकि आम तौर पर 29.2 किलो रहता है. इस हिसाब से लगभग ढ़ाई किलो गैस कम था. जिसके बाद उन्होंने डीलर के पास गया तो रिटर्न कर दुसरा गैस दिया.
इस मामले मे डीलर ने बताया की टंकी मे हीं गैस कम आता है जिस कारण कम था हम कम गैस वाले टंकी को रिटर्न कर लिए हैं। वहीं इस घटना से क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुवा है. लोगों का कहना है की गैस चेक नहीं करते हैं इसका मतलब सबके साथ ऐसा हीं होता होगा। अब से चेक कर के लेना है।
News – Praveen Kumar.