18.1 C
Ranchi
Saturday, December 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबड़ाइक मोहल्ला रिलायंस टॉवर के समीप शराब पिलाने से मना करने पर...

बड़ाइक मोहल्ला रिलायंस टॉवर के समीप शराब पिलाने से मना करने पर दोस्त ने ईट से मारकर किया घायल

जिला मुख्यालय स्थित बड़ाइक मोहल्ला में , बड़ाइक मोहल्ला निवासी गोबी लोहरा ने अपने दोस्त सुजीत खड़िया को शराब पिलाने को कहा। सुजीत द्वारा मना करने पर वह उसके साथ मारपीट करने लगा इसके बाद ईट से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे सुजीत जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान हो गया। इसके बाद वह जमीन पर ही पड़ा रहा। होश आने के बाद वह किसी तरह सदर अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज कराया। जानकारी देते हुए सुजीत ने बताया मैं टेंट हाउस में काम करता हूं आज ही मुझे₹500 मजदूरी मिला है मेरा दोस्त गोभी लोहारा पैसा देख कर मुझे शराब पिलाने की जिद करने लगा। मना करने पर मेरे साथ मारपीट किया। सुजीत ने बताया एक दिन पहले गोभी लोहरा को भी ₹500 काम के बदले मिला था मैंने भी उसे शराब पिलाने को कहा उसने इंकार कर दिया था। जिसके बाद आज मैं भी इंकार कर दिया। वही सुजीत ने दोस्त के विरुद्ध गुमला थाना में केस करने की बात कही।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments