22.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaबीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें: जिला...

बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त

स्वास्थ्य विभाग सभी मतदान केन्द्रों पर मेडिकल किट के साथ साथ स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्था रखें मुक्कमल: जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेघा भारद्वाज

कोडरमा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी व सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिये ताकि निर्वाचन प्रक्रिया का निर्बाध रूप से सफल संचालन किया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग को सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मेडिकल किट उपलब्ध करने का निर्देश दिये। प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी, शौचालय, शीतल पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर,रैंप की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से बिजली विभाग के पदाधिकारी को मतदान दिवस के दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। परन्तु इसके वैकल्पिक व्यवस्था को सुनिश्चित हेतु निर्देशित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया।

मतदान प्रतिशत में अधिकाधिक वृद्धि के दृष्टिकोण से सभी बीएलओ व बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को घर-घर जाकर 20 मई को मतदान हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जायें, उन्हें उनके मतदान केंद्र के बारे में जानकारी दें और मतदान करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त ऋतुराज अपर समाहर्ता पूनम कुजुर अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

News – Praveen Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments