गुमला – गोवा राज्य में डुको पिपरटोली ग्राम निवासी मजदूर मनिया लकड़ा के दुर्घटना में हुए मौत के बाद शनिवार को दिन के 10:00 बजे शव गांव पहुंचा।जहां गांव में परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।परिजनों ने बताया कि मनिया लकड़ा गोवा राज्य मजदूरी का काम करने सात महीने पूर्व घर से गया था।जहां बीते बुधवार को काम करने के दरमियान सेट्रिंग छत का कार्य चल रहा था।जहां से वह नीचे गिर गया। जिससे वह घायल हो गया था। वही कंपनी के लोगों द्वारा पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
वहीं कंपनी के लोगों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा परिजनों को बुलाकर शव को सौंपा गया।इसके बाद आज शव एंबुलेंस से डुको पीपर टोली गांव पहुंचा। जहां परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने कहा कि मनिया घर का इकलौता काम करने वाला था। और वह बाहर जाकर मजदूरी का काम करके अपने पूरे परिवार के देखभाल करता था ।घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया