गुमला – झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला गुमला शाखा की बैठक महासंघ जार्यालय में सीताराम साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव – भूषण कुमार ने कहा कि जिले के कर्मचारियों को कई समस्याएं हैं लिजिन इस पर करवाई नहीं हो रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, पालकोट द्वारा प्रखंड एवं अंचल के कर्मचारियों को अपमानित एवं प्रताड़ित एवं मार्च- अप्रैल 2024 का वेतन रोक कर रखा गया है। जिसके विरोध में 18/05/24 को प्रखंड/अंचल के कर्मियो द्वारा प्रखंड कार्यालय पालकोट में धरना दिया गया है, जिसका महासंघ समर्थन करती है। लोकसभा चुनाव 2024 के अवसर पर काफी कम मानदेय दिया गया है । दिनांक – 10/05/24 को उपायुक्त से वार्ता में मानदेय बढ़ोत्तरी पर विचार करने का आश्वासन दिया गया था ।
वहीं दिनांक – 11/05/24 को चुनाव के दौरान तीन कर्मचारियों को बिना गलती का दिन भर थाना में बैठाया गया जिसका विरोध हम करते हैं। तत्पश्चात बैठक मे उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे । रामनरेश सिंह-कोषाध्यक्ष, हीरालाल साहू, मनोरंजन कुमार, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, बलभद्र नन्द, अनूप नन्द आदि ने अपने क्रांतिकारी विचार रखे और तत्पश्चात निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी….
1 – प्रखंड विकास पदाधिकारी पालकोट द्वारा प्रखंड/अंचल के कर्मचारियों को प्रताड़ित, धमकी, गाली-गलौज करने के लिये उनका निंदा किया जाता है तथा मार्च-अप्रैल 2024 का वेतन 20-05/24 तक वेतन भुगतान की मांग की गई।
2 – लोकसभा चुनाव 2024 में सभी पीठासीन अधिकारी को 3000, प्रथम , द्वितीय मतदान पदाधिकारी को 2400 एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी को 2100 रुपया दैनिक भत्ता की मांग की गई।
3 – लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान दिनांक – 11/05/24 को तीन कर्मचारी को बिना गलती के दिनभर गुमला थाना में जिला प्रशासन द्वारा बैठाने की करवाई की निंदा किया गया ।
4 – स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध में कार्यरत ANM/GNM को बेवजह प्रतिनियुक्ति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाये, मानदेय में विसंगितयों को दूर किया जाये तथा अनुभव भत्ता तुरंत दिया जाये
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया