13.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसरहुल त्यौहार के अवसर पर गांव के एक बांध ( तालाब )...

सरहुल त्यौहार के अवसर पर गांव के एक बांध ( तालाब ) में मछली पकड़ने के दौरान , एक ग्रामीण की गई मौत।

पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर थाना स्थित बिंदोरा ग्राम पंचायत के बसाईर टोली में सरहुल त्यौहार मनाया जाना था , इसी को लेकर समस्त ग्रामीण गांव के एक बांध ( तालाब ) में मच्छली पकड़ने के दौरान, उक्त गांव निवासी सुदेश रोतिया भी उक्त बांध में मछली पकड़ने के लिए उक्त बांध में उत्तरा और इसी क्रम में वह गहरे पानी में डुबने लगा , यह देख ग्रामीणों ने उसे गहरे पानी से निकाला पहूंचे , परन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी, सुदेश रोतिया को उक्त बांध से जब निकाला गया , तबतक सुदेश सौतिया की मौत हो चुकी थी, बाद में उक्त घटना की जानकारी चैनपुर थाना पुलिस को दी गई, उक्त घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन और पुछताछ शुरू कर दी हैं , चैनपुर थाना पुलिस ने उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु , गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया , जहां पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं , चैनपुर थाना पुलिस ने उक्त घटना को काफी गंभीरता और गहराई से लेते हुए,पूछताछ और छानबीन शुरू कर दी गई हैं।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments