समस्त हजारीबाग लोकसभा वासियों से मतदान हेतु घरों से निकलने का किया अपील
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोकसभा चुनाव- 2024 के दौरा सोमवार को के मतदान करने अपनी धर्मपत्नी निशा जायसवाल, पुत्र करण जायसवाल, भाई प्रशांत जायसवाल और निशांत जायसवाल, भाई प्रशांत जायसवाल की धर्मपत्नी ट्विंकल जायसवाल के साथ बूथ पर पंहुचे और वोट डाला। इससे पूर्व उनके पिता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल और उनकी माता विद्या जायसवाल ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया।
भाजपा सांसद प्रत्याश मनीष जायसवाल ने अपने परिवारजनों संग करीब 11: 00 बजे हजारीबाग शहर के वार्ड संख्या 27 स्थित मालवीय मार्ग के अपने बिहारी बालिका उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 209 पंहुचे जहाँ मतदान से पूर्व की सारी प्रक्रिया पुरी कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मत का उपयोग किया। सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल सफेद कुर्ते में भगवा गमछा ओढ़े बूथ पर पहुंचे। मनीष जायसवाल
सहित पूरे परिवार ने बूथ संख्या 209 में मतदान किया ।
मौके पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने समस्त हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र वासियों से सभी मतदाताओं से अपील किया की अपने- अपने घरों से निकलकर लोकतंत्र के अधिकार का उपयोग करें, वोट जरुर दें और अपने पसंद का सांसद चुनें ।
News – Vijay Chaudhary.