25.1 C
Ranchi
Sunday, September 8, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDumkaआदिवासी संथाली और पहाड़िया समुदाय की बदहाली के लिए झामुुुुुुुुुुुमो-कांग्रेस जिम्मेदार :बाबूलाल...

आदिवासी संथाली और पहाड़िया समुदाय की बदहाली के लिए झामुुुुुुुुुुुमो-कांग्रेस जिम्मेदार :बाबूलाल मरांडी

दुमका : पाकुड़ के इलाके में पहाड़ियों के गांव-गांव उजड़ गये। जहां कभी पहाड़िया की आबादी थी वहां अभी घुसपैठियों की बड़ी आबादी है। घुसपैठ हुआ नहीं है, बल्कि जान बूझ कर झामुमो और कांग्रेस ने कराया है। संताल में पहाड़ियों की आबादी घटी या बढ़ी, ये तो जांच का विषय है। यहां के आदिवासी संथाली और पहाड़िया बदहाल है। संताल के दौरे पर निकले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड और यहां के आदिवासियों से पीएम नरेंद्र मोदी को खास लगाव है। कहा कि 3 लोकसभा सीट संतालपरगना में है। एक तारीख को दुमका, गोड्डा और राजमहल में मतदान होना है। तीनों सीट पर बीजेपी ताकत के साथ लड़ रही है। अब तक 7 दौरा मोदी जी कर चुके हैं। इससे साफ है कि सूबे से उनका कैसा लगाव है। कहा कि, संताल के तीनों लोकसभा सीट पर बीजेपी जीत रही है।

‘बीजेपी आदिवासी की सुनती और काम करती है’ 

श्री मरांडी ने कहा कि संताल के उत्थान के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने संताल समुदाय को 8वीं अनुसूची में शामिल किया। देश की राष्ट्रपति भी आदिवासी हैं तो, साफ संदेश है कि बीजेपी आदिवासी की सुनती और काम करती है। पीएम मोदी यहां के लोगों के लिए कई योजनाएं ले कर आए। उज्ज्वला गैस, आयुष्मान योजना, बिजली, सड़क जैसे काम पर राज्य की जनता बीजेपी साथ खड़ी है। कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार सिर्फ लूट में लगी है। चार साल में एक भी काम ऐसा नहीं किया जिससे यहां के लोगों को गर्व हो, बल्कि संताल और पहाड़ियां का अस्तित्व ही खतरे में आ गया। संताल में सिर्फ अवैध खनन, घुसपैठियों और दलालों की चांदी है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments