गुमला – गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड के पतागाई गांव स्थित श्री श्री 108 श्री बजरंगबली मंदिर की 16वीं वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को सुबह 9 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं और बच्चियां शामिल हुईं।
कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गांव के कई टोलों का भ्रमण करते हुए ‘हर हर महादेव’ और ‘जय बजरंगबली’ के उद्घोष के साथ पतागाई-घाघरा सीमांत स्थित नदी पर पहुंची। वहां आचार्य प्रमोद पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया। जल भरने के उपरांत कलश यात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुंची, जहां आचार्य द्वारा विधिवत पूजन-पाठ किया गया।
इस अवसर पर रुद्राभिषेक और 24 घंटे के अखंड हरी कीर्तन का आयोजन भी किया गया। साथ ही भव्य भंडारे का भी आयोजन हुआ। बजरंगबली मंदिर पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से वर्षगांठ मनाई जा रही है, जिसमें पूजन-पाठ, भव्य भंडारा और अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आह्वान किया।
इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में घनश्याम सिंह, गोरख सिंह, रूपेश सिंह, राधेश्याम सिंह, रामू सिंह, सिधन सिंह, ज्ञान सिंह, पुष्पा देवी, ललिता देवी, सुनीता कुमारी, रितु कुमारी, आरती कुमारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
न्यूज़ सोर्स – गनपत लाल चौरसिया।
Edited by – Sanjana Kumari.