24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह डीसी ने जल जीवन मिशन,मनरेगा व विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा...

गिरिडीह डीसी ने जल जीवन मिशन,मनरेगा व विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया

गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत अभियान तथा मनरेगा अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं की शनिवार को समीक्षा की गई। प्रखंडवार ओडीएफ प्लस सहित अन्य बिंदुओं पर बारी-बारी से समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। डीसी ने ODF PLUS सरंचनाओं यथा सामुदायिक सोकपिट, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट, कम्पोस्ट पीट, ट्रेंच का निर्माण (मल कचरा प्रबंधन) भस्मक निर्माण माहवारी स्वच्छता प्रबंधन करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को बेहतर प्रबंधन के साथ पेयजलापूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

डीसी ने आमजनों के लिए शत-प्रतिशत योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया

डीसी ने कहा कि पूरी पारदर्शिता में गुणवत्तापूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करें। इसके अलावा उन्होंने मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आवास योजना समेत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की तथा सभी संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन हो, ताकि लोगों को उचित लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिया जा सकें। बैठक में उप विकास आयुक्त दीपक दुबे, सिविल सर्जन एसपी मिश्र, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2, सभी बीपीओ समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments