32.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaमातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की मनाई गई 59 की पुण्य स्मृति दिवस

मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की मनाई गई 59 की पुण्य स्मृति दिवस

गुमला – गुमला जिला मुख्यालय स्थित ब्रह्मा कुमारीज के पालकोट रोड स्थित शाखा गुमला में मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की 59वीं पुण्य स्मृति दिवस मनायी गई। मौके पर जिला उपभोक्ता फोरम के न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडे , राजयोगिनी शांति दीदी, व्यवसाय पवन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल सहित संस्था के सैकड़ो भाई बहन ने मातेश्वरी जगदंबा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शांति दीदी ने मातेश्वरी जी को याद करते हुए कहा कि मातेश्वरी जगदंबा की वाणी सरल मधुर कशिश वाली थी , जिसे सुनकर सुनने वालों के विचार ही बदल जाते थे। उनमें परखने की शक्ति निर्णय करने की शक्ति बहुत तेज थी।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments