गुमला: गुमला जिला अंतर्गत कामडारा थाना क्षेत्र के पोकला रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना के अनुसार, हटिया-राउरकेला रेलवे लाइन के खंभा नंबर 487/1113 के पास शनिवार को लगभग 4:30 बजे एक युवक ट्रेन से गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कामडारा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा। शव को पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रखा गया है। समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।
अगर 72 घंटे के भीतर शव की पहचान नहीं हो पाती है, तो पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। मृतक युवक ने लाल रंग की शर्ट पहनी हुई है और उसके पास एक बैग भी है।
कामडारा थाना पुलिस ने युवक की पहचान के लिए छानबीन और पूछताछ शुरू कर दी है।
News – गनपत लाल चौरसिया
Edited by – संजना कुमारी