मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से पेश किया। बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल से जुड़े रंजन चौधरी ने कहा की यह बजट गरीब, महिला, किसान और युवाओं को समर्पित है। बजट सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। रंजन चौधरी ने कहा की युवाओं को उनकी शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और रोज़गार के लिए विशेष उपहार दिया गया है।
उन्होंने कहा की बजट में जिन पांच राज्यों का चुनाव सर्वांगीण विकास के लिए किया गया है उसमें अपने झारखंड राज्य का भी नाम शुमार है जहां पूर्वोदय योजना के तहत करोड़ों के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स आएंगे और झारखंड की हालात बदलेंगे। रंजन चौधरी ने इस ऐतिहासिक और साहसिक बजट के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दिया है ।
News – विजय चौधरी