गिरिडीह : गिरिडीह जिले के पांच प्रमुख सड़कों का मंगलवार को शिलानयास सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने फीता काटकर और नारियल फोड़ कर किया. बताया गया कि सड़कों के लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया जाना है। पांच प्रमुख सड़क का शिलान्यास करने के उपरांत विधायक ने बताया कि मंगरोडीह पंचायत, बरमोरिया पंचायत और मटरूखा पंचायत में पांच योजनाओं का शिलान्यास किया गया। उन्होंने बताया कि काफी लंबे अरसे से मुफस्सिल क्षेत्र के इन सड़कों की हालत जर्जर थी।
विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण काम करने दिया कड़ा निर्देश
विधायक ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मांग थी कि इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए ताकि आसपास के गांव में आवागमन में आसानी हो और अब इन ग्रामीणों की मांग पूरी हो चुकी है. अब इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा. वहीं कार्य कर रहे संवेदक को कड़ा निर्देश देते हुए विधायक ने कहा कि सभी सड़कें गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए. अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी. शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंगरोडीह पंचायत मुखिया आशा शर्मा, बरमोरिया पंचायत मुखिया मुन्ना प्रसाद, मठरुखा पंचायत मुखिया रविंद्र प्रसाद, गोपाल शर्मा, दिलीप रजक, संवेदक विद्या भूषण सहित आरईओ विभाग के एस्क्यूटिव इंजीनियर सहित कई कर्मचारी गण मौजूद थे।