एसपी दीपक कुमार शर्मा ने छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की, केस दर्ज करने में जुटी पुलिस
पत्थर खदान टुंडी रोड के मनीष उर्फ मोनू जालान, जबकि प्रबंधक का नाम राहुल कुमार बताया गया
गिरिडीह : जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के महादेवडीह गांव में गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को छापेमारी कर पुलिस ने बड़े पैमाने पर अवैध विस्फोटक पदार्थ जब्त किया है। छापेमारी महादेवडीह गांव के एक पत्थर खदान में हुई है। बताया गया कि जमीन के नीचे पेटियों में रखी गई 16 पेटी जिलेटिन के साथ 5 पेटी डेटोनेटर और सेफ्टी फ्यूज वॉयर को जब्त किया गया। छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है। छापेमारी टीम में एएसपी कौशर अली, सदर एसडीपीओ विनोद रवानी, प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, कैलाश महतो के साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के साथ गांडेय के थाना प्रभारी समेत क्यूआरटी के जवान शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार महादेवडीह गांव का पत्थर खदान के मालिक शहर के टुंडी रोड के कोई मनीष जालान उर्फ मोनू जालान बताए जा रहे हैं, जबकि प्रबंधक कोई राहुल कुमार बताया जा रहा है। फिलहाल दोनों ही इस कार्रवाई के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। लिहाजा, दोनों के खिलाफ गांडेय पुलिस अब केस दर्ज करने की प्रकिया में जुटी हुई है। इसकी पुष्टि एसपी ने की है।
खदान वैध या अवैध: इसकी पुष्टि कल हो पाएगी
पत्थर खदान वैध है या अवैध यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। खनन निरीक्षक अभिजीत कुमार ने कहा कि खदान के वैध या अवैध होने की पुष्टि बुधवार को सारे दस्तावेज देखने के बाद ही किया जा सकता है। इधर, महादेवडीह गांव के पत्थर खदान में हुए कार्रवाई के दौरान बरामद 16 पेटी जिलेटिन के साथ 5 पेटी डेटोनेटर और सेफ्टी फ्यूज वॉयर खदान के जिस हिस्से में जमीन में दबाकर रखा गया था। उसके आसपास का इलाका घनी आबादी वाला बताया जा रहा है। इसके बाद भी खदान मालिक एवं प्रबंधक राहुल को उसी हिस्से में जमीन के भीतर दबाकर रखने को कहा था। जानकारी के अनुसार चार महीने पहले भी मनीष जालान के इसी खदान में अवैध विस्फोटक के इस्तेमाल किए जाने के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और उस वक्त भी केस दर्ज किया गया था।