गुमला जिला के घाघरा प्रखंड विकास कार्यालय में शनिवार को अवैध खनन रोकने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अंचल अधिकारी (सीओ) ने मुखिया, चौकीदार, और पंचायत कर्मियों के साथ विचार-विमर्श किया। अंचल अधिकारी आशीष कुमार मंडल ने सभी मुखिया और पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया कि यदि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन हो रहा हो, तो तुरंत इसकी सूचना अंचल कार्यालय को दें।
चौकीदार और राजस्व कर्मियों को भी अपने बीट क्षेत्र में अवैध खनन की जानकारी मिलने पर सूचना देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन और बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की जाएगी, और इस कार्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में थाना प्रभारी तरुण कुमार, मुखिया, पंचायत कर्मी, राजस्व कर्मी, चौकीदार सहित अन्य कई कर्मी उपस्थित थे।
News – गनपत लाल चौरसिया