23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeUncategorizedसरस्वती शिशु निकेतन में BRAIN HUNT OLYMPIAD: सामान्य ज्ञान क्विज में छात्रों...

सरस्वती शिशु निकेतन में BRAIN HUNT OLYMPIAD: सामान्य ज्ञान क्विज में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

सरस्वती शिशु निकेतन मंडरखा में BRAIN HUNT OLYMPAID के द्वारा प्रतिभा खोज अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा यूकेजी से दशम के विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान से संबंधित कुल चालीस प्रश्न पूछे गए, जिसमें बेहतर अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान यूकेजी से प्रथम स्थान इरफान अंसारी , वर्षा कुमारी द्वितीय स्थान, कक्षा वन में अन्वी वर्मा प्रथम स्थान कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान दिव्या दास, द्वितीय स्थान स्नेहा मंडल तृतीय स्थान कुणाल मंडल ,चतुर्थ कक्षा में आशीष राणा,द्वितीय स्थान प्रवीण कुमार वर्मा , पंचम कक्षा में प्रथम स्थान रौनक वर्मा,द्वितीय स्थान सुदीप वर्मा ,षष्ठ कक्षा में प्रथम स्थान प्रिंस मंडल, द्वितीय स्थान रानी कुमारी तृतीय स्थान सुनीता कुमारी, गुंजा कुमारी, सप्तम कक्षा में प्रथम स्थान रंजीत दास, द्वितीय स्थान रोशन दास तृतीय संजीत वर्मा, संतानु दास,अष्टम कक्षा में प्रथम स्थान कुंदन साव नवम कक्षा में प्रथम स्थान मुस्कान कुमारी वर्मा,द्वितीय स्थान संदीप कुमार वर्मा, तृतीय स्थान रानी शर्मा, काजल कुमारी,दशम कक्षा में प्रथम स्थान मंजीत दास, द्वितीय स्थान चंदन दास, प्राप्त किया। सभी विजेताओं को शिक्षक द्वारा पुरस्कार प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक उमेश वर्मा ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हर माह होना चाहिए, इससे बच्चों में आत्मविश्वास के साथ- साथ तार्किक ज्ञान का भी विकास होगा। BRAIN HUNT OLYMPAID द्वारा जो प्रतियोगिता कराई गई, उससे बच्चे काफी खुश हैं। विद्यालय के शिक्षक भवानी वर्मा ने बताया की इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन आगे भी हो इसके लिए हर जरूरी प्रयास किये जाएंगे। प्रतिभा खोज अभियान को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक आनंद वर्मा ,चंपक भवानी वर्मा,अनिल वर्मा, पप्पु वर्मा,कमलेश राणा, अनिल कुमार, सुभाष कुमार मंडल, भागीरथ वर्मा, रेखा मेम, मोनिका मेम, विमला मेम , अंजली मिस उपस्थित थेl

News – नवीन शर्मा

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments