14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaरामरेखा धाम में ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा जयराम प्रपरनाचार्य जी महाराज की पुण्य...

रामरेखा धाम में ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा जयराम प्रपरनाचार्य जी महाराज की पुण्य तिथि का भव्य आयोजन

रामरेखा धाम, 28-30 जुलाई 2024: झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, राज्यों के सांत्वनी हिन्दू धर्मलंबी सादर आमंत्रित हैं। ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा जयराम प्रपरनाचार्य जी महाराज की पुण्य तिथि 28 जुलाई से 30 जुलाई तक रामरेखा धाम में मनाई जाएगी। इस अद्वितीय उत्सव में शामिल होंगे अधिवास, अखण्ड नाम प्रारम्भ और विशाल भण्डारा।

ब्रह्मलीन बाबा ने 1928 में रामरेखा क्षेत्र में धर्म जागरण की शुरुआत की थी, जो आज भी सनातनी हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए केंद्र है। उन्होंने अपने तप, त्याग और समर्पण से रामरेखा धाम को एक दिव्य स्थल बना दिया है जहां वे अनशन्न ध्यान और सेवा के माध्यम से धार्मिक शिक्षा प्रदान करते रहे हैं।

वर्तमान अध्यक्ष अखण्ड दास जी महराज

रामरेखा बाबा जयराम प्रपरनाचार्य जी महाराज ने सैकड़ों धर्म जागरण शाखाओं और संस्थाओं की स्थापना की है, जिनका मुख्य उद्देश्य है समाज में धार्मिक जागरूकता और सेवा का प्रचार-प्रसार करना। उनके द्वारा स्थापित अपने साधना केंद्रों में उन्होंने स्वयं को समर्पित किया है और एक सच्चे साधक के रूप में दीक्षा दी है।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments