23.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaकोडरमा जिले के नवादा में खेल मैदान पर अतिक्रमण, बच्चों और युवाओं...

कोडरमा जिले के नवादा में खेल मैदान पर अतिक्रमण, बच्चों और युवाओं को हो रही परेशानियां

कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के नवादा में खेल मैदान पर अतिक्रमण का मामला प्रकाश में आया है। खेल मैदान पर अपने ही गांव के गांगो दास सुरेश दास अर्जुन दास के द्वारा अतिक्रमण कर उसकी जुताई कर दी गई है, जिसके कारण नवादा गांव के बच्चों और युवाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेल मैदान के एक हिस्से में जुताई हो जाने से न तो बच्चों को खेलने के लिए पर्याप्त जगह मिल पा रहा है और न ही सेना भर्ती की तैयारी में जुटे इन युवाओं को रनिंग और व्यायाम करने का जगह।

दरअसल गांगो दास को तीन एकड़ भूमि दान स्वरूप मिली है, लेकिन वह 5 एकड़ पर भूमि पर दावा ठोकते हुए इस मैदान तक पहुंच गया है और इसी दावे के आधार पर वह अब खेल मैदान पर भी कब्जा कर रहा है। यहां खेलने कूदने और सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने उपायुक्त से लेकर प्रखंड कार्यालय में शिकायत की जिसके बाद सीआई ने जांच भी किया और गंगादास को उक्त खेल मैदान पर किसी तरह का कार्य करने की मनाही की है, बावजूद इसके वह लगातार खेल मैदान का अतिक्रमण कर रहा है।युवाओं ने बताया कि उनके पास गांव में खेलने कूदने और शारीरिक व्यायाम करने के लिए कोई जगह नहीं बची है। हालांकि सेना भर्ती की तैयारी में जुटे युवा अब इस मैदान के छोटा पड़ जाने के कारण गांव की इस सड़क पर रनिंग करते हैं।

News – Praveen Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments