28.1 C
Ranchi
Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsBokaroप्रमंडलीय आयुक्त ने गिरिडीह डीसी के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए...

प्रमंडलीय आयुक्त ने गिरिडीह डीसी के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया व अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए

गिरिडीह : प्रमंडलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर (हजारीबाग) श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने मतदाता सूची का बुधवार को द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गिरिडीह जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों यथा बूथ नंबर 15, 16 हनी होली ट्रिनिटी स्कूल, बूथ नंबर 18, 19 और 20 फॉरेस्ट डिवीजनल ऑफिस, एचईहाई स्कूल, बूथ नंबर 26, 27 और 51, 52 और 53, बूथ नंबर 272 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांझीडीह तथा 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 79, 80 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महेशलुंडी तथा बूथ नंबर 82, 83 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटाड़ समेत अन्य कई बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आयुक्त ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की            

आयुक्त ने एकलव्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया और जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत पुनरीक्षण गतिविधियां निर्धारित समय सीमा के अंदर संपादित किया जाना आवश्यक है। आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित किये जाने से आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम सामने आएंगे। एक भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित न रहे, इसका ख्याल रखते हुए मतदाताओं द्वारा प्राप्त आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें। सभी मतदाताओं का फोटोयुक्त रंगीन मतदाता पहचान पत्र निर्गत किये जाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी गतिविधियों एवं अबतक किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मतदाताओं द्वारा प्राप्त आवेदनों का समयबद्धता के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments