मंईयां योजना के लिए सरयू राय ने अपनी तरफ से 20000 फार्म छपवाए थे, उनमें से 7000 स्वीकृत हो गये हैं
रांची : हेमंत सोरेन सरकार की मंईयां योजना को लेकर जहां भाजपाइयों ने मीनमेख निकालना शुरू किया है वहीं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने इस योजना की प्रशंसा की है. सरयू राय ने शुक्रवार को योजना की सराहना करते हुए कहा कि जैसे बहनों-बेटियों के लिए सरकार मंईयां योजना लायी है, वैसे ही राज्य के बेरोजगारों के लिए उन्हें भैया योजना भी लाना चाहिए। क्योंकि हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि वह बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे। अपने वादे को पूरा करते हुए उन्हें अब भैया योजना शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि इस योजना का लाभ अधिकाधिक बहनों-बेटियों को मिले, जो योजना अच्छी है, उसकी तारीफ करनी चाहिए। सरयू राय ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से 20000 फार्म छपवाए थे, उनमें से 7000 स्वीकृत हो गये हैं।
हर घर बिजली देने के अभियान पर सरयू का जोर
अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए श्री राय ने पिछले साढ़े चार साल में किए गए कामों की याद दिलाते हुए कहा कि हमलोग मिशन मोड में काम करने में यकीन रखते हैं. उन्होंने केबुल बस्ती के हर घर में बिजली देने के अभियान पर जोर दिया है. जुस्को सभी बस्तियों में साफ-सफाई का काम संभालेगी। अच्छी सड़कों का जाल बिछाया जाना चाहिए। वैसे कई किलोमीटर की सड़कें बन चुकी हैं। कुछ हैं जो बन रही हैं। सभी विभागों से सड़क निर्माण का कार्य हो, इसके लिए हमलोगों ने प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि अब तो शहरों का विस्तार हो रहा है। सवाल उठता है कि जैसे शहरों का विस्तार हो रहा है, वैसी संरचना यहां तैयार हो पायी है? इसके लिए चरणबद्ध योजना चलाकर इसे पूरा करने की जरूरत है.