26.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGoddaअदाणी पावर प्लांट के डॉ.धर्मेन्द्र चौधरी को मिला 'आइकॉन ऑफ हेल्थ' अवॉर्ड

अदाणी पावर प्लांट के डॉ.धर्मेन्द्र चौधरी को मिला ‘आइकॉन ऑफ हेल्थ’ अवॉर्ड

रांची : अदाणी पावर प्लांट में कार्यरत डॉ. धर्मेन्द्र चौधरी को रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में सोमवार को ‘टाइम्स आइकॉन्स ऑफ हेल्थ’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. डॉ. चौधरी को यह सम्मान रिम्स के डायरेक्टर व सीइओ प्रो. डॉ. राजकुमार के हाथों दिया गया. अदाणी पावर द्वारा संचालित हॉस्पिटल के सफल संचालन और कोडिड 19 महामारी में 50 हजार से अधिक वैक्सीनेशन में डॉ. चौधरी चौधरी और उनकी टीम की भूमिका रही है. कार्यक्रम में चीफ गेस्ट झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद के अलावा झारखंड के कई नामी- गिरामी डॉक्टर, प्राइवेट अस्पताल व कार्पोरेट घराने के प्रतिनिधिमंडल ने शिरकत की. अदाणी पावर से डॉ. धर्मेन्द्र चौधरी के साथ कॉर्पोरेट अफेयर्स के स्टेट हेड संजीव शेखर व उनकी टीम के सदस्य रणबीर सिंह और प्रवीण कुमार ने भी हिस्सा लिया था.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments