22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsPalamuमंत्री मिथिलेश ठाकुर ने 500 से अधिक लोगों को जेएमएम शामिल कराया,...

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने 500 से अधिक लोगों को जेएमएम शामिल कराया, कई नामी-गिरामी हस्तियों ने सदस्यता ग्रहण की

गढ़वा : गढ़वा विधायक व पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर शहर के कई युवा, व्यवसायी एवं समाजसेवी सहित 500 से अधिक लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा में सोमवार को शामिल हुए. मेराल प्रखंड के करकोमा से भी समाज के कई लोग, ग्राम कोरवाडीह व जोबरईया के युवाओं ने भाजपा का दामन छोड़कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मिथलेश ठाकुर ने झामुमो शामिल सभी लोगों को माला एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर सम्मानित किया.

झामुमो में शामिल होनेवाले प्रमुख लोग

झामुमो में शामिल होनेवालों में मुख्य रूप से गढ़वा शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी युवा समाजसेवी धीरज कुमार मालाकार (मंटू),  पिंटु गुप्ता, बिट्टु गुप्ता और विवेक कुमार केशरी के नाम शामिल हैं। जोबरईया गांव से राजन चंद्रवंशी, हिमांशु कुमार, सुधीर कुमार, पप्पु शर्मा, सोनू खां, शाहिद अंसारी, नौशाद आलम, एजाज अंसारी, दानिश खां, नेजाम आलम, छोटू शर्मा,  विनय पासवान, राजू राम,  लक्की ठाकुर, पवन कुमार और करकोमा से सुरेंद्र तिवारी, कमला तिवारी,  विनोद दुबे, राजेंद्र तिवारी, मनमोहन तिवारी, राधेश्याम तिवारी, कृष्णा तिवारी, परीखा चौधरी, सहित अन्य लोग भी शामिल थे.

गढ़वा में हो रहे चहुंमुखी विकास कार्यों का ये है असर: मंत्री

मौके पर मंत्री ने कहा कि पूरे गढ़वा में जनता का अपार आशीर्वाद एवं प्यार मिल रहा है। गढ़वा में हो रहे चहुंमुखी विकास कार्यों ने सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन सके. मौके पर जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, फुजैल अहमद, सलीम जाफर, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments