23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsLateharओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने मटका फोड़...

ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने मटका फोड़ के प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सबका हौसला बढ़ाया

कोई भी काम मेहनत-लगन से किया जाए तो हमें लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता…इसलिए अपने लक्ष्य के प्रति सदैव सचेत रहें: बीडी प्रसाद

पलामू, बिश्रामपुर : ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बी.डी. प्रसाद) सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं. जन्माष्मी के दौरान श्री प्रसाद ने तीन गांवों में मटका फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया. इस दौरान उन्होंने मटका फोड़ प्रतियोगिता में शामिल बड़े-बच्चों को और विजेताओं को प्रोत्साहित किया और अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहने की सीख दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप सबने लगन और मेहनत के बल पर मटका फोड़ने का लक्ष्य प्राप्त किया, इससे आनेवाली पीढ़ी को यह सीख मिलेगी कि कोई भी काम मेहनत-लगन से किया जाए तो हमें लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने आर्मी जसवंत जी की मिसाल देते हुए कहा कि जिस तरह से जसवंत जी ने अपनी मेहनत के बलबूते आर्मी बने हैं, ये उनका लक्ष्य था, जिसे उन्होंने हासिल किया. ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने इस अवसर पर मटका फोड़ विजेताओं को कुल 8000 रुपये का पुरस्कार देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया.

ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने मंटू यादव को पुरस्कृत किया

मटका फोड़ प्रतियोगिता की कुल तीन टीमों को पुरस्कृत किया गया

बरडीहा में पुरस्कार के रूप में 5100 की राशि का पुरस्कार मिला, जिनमें शशि गुप्ता, रंजन चौरसिया, प्रवेश प्रजापति, राजकिशोर विश्वकर्मा, कर्ण जयसवाल, सुरदीप गुप्ता व अन्य शामिल थे. श्रीराम संघ बारवाही, पुरस्कार राशि 2500 मिली. टीम के सदस्यों में उमेश पासवान उर्फ भूखन पासवान, शनि ठाकुर, शनिराज पासवान, निशांत ठाकुर, महेंद्र पासवान शामिल थे. खरडीहा में 2100 की राशि का पुरस्कार मिला, जिनमें राहुल विश्वकर्मा, सजन विश्वकर्मा, नीरज ठाकुर, राजेश ठाकुर, अंकित, प्रियेश रंजन व अन्य शामिल थे. इसके अलावा बाल-बच्चा ग्रुप में (खरडीहा) में 1100 का पुरस्कार दिया गया, जिनमें अनुराग यादव, सुमंत विश्वकर्मा, पीयूष यादव, अर्जुन शर्मा, अशोक व अन्य शामिल थे. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजू देवी, पंचायत समिति पूजा देवी, सुरेंद्र जी, उपेंद्र पाल महेंद्र पासवान, राजू, मन्तोष, संजय पाल, सुरनाथ पाल अन्य सहित हजारों लोग मौजूद थे. आनंद विश्वकर्मा, पिंटू यादव, अमर प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments