23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsPalamuओबीसी एकता अधिकार मंच ने समाज से अधिकार के प्रति सजग रहने...

ओबीसी एकता अधिकार मंच ने समाज से अधिकार के प्रति सजग रहने का आह्वान किया

पलामू (बिश्रामपुर) :  विधानसभा क्षेत्र के नावाबाज़ार प्रखण्ड के सोहदागखुर्द पंचायत के ग्राम राजदरिया में पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता अधिकार मंच (झारखंड प्रदेश) की जनसभा हुई, जिसमें लोगों से संवाद कर अपने अधिकार के प्रति सजग और सचेत रहने का आह्वान किया गया.

कमिटी का गठन किया गया

आयोजित जनसभा में मंच के केंद्रीय सदस्य गोरखनाथ चौधरी ने सभा संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ना जरूरी है. कहा कि मंच के अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद के नेतृत्व में हमारी लड़ाई जारी रहेगी. इसके अलावा उन्होंने लोगों से जनसंपर्क अभियान चलाने का आग्रह किया है. इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया है.

जनसभा में कई लोग थे शामिल

जनसभा में ओबीसी के पक्ष में नारे लगाए गए…पिछड़ों की आबादी है आबाद रहेगा शिक्षा, संपदा, सत्ता पर अधिकार रहेगा…जो ओबीसी की बात करेगा वही सत्ता पर राज करेगा. मौके पर सुरेंद्र जी, रामराज जी, अनुप कुमार मेहता, गोल्डन शाह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments