कोडरमा जिला के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत खरखार पंचायत में 1 सितंबर को सृजन महिला विकास मंच द्वारा सामुदायिक सशक्तिकरण अंतर्गत पंचायत भवन के समीप इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत सचिव नरगीस खान और मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान नरगिस खान द्वारा सामुदायिक सशक्तिकरण के रचना के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्य के बारे में जानकारी दी,कार्यक्रम के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में मुख्य अतिथियों और गांव के लोगों को अवगत कराया। वहीं जिप सदस्य शांति प्रिया में कहा सृजन महिला विकास मंच धरातल पर कार्य कर रही है उनके द्वारा किया गया कार्य प्रशंसा करने योग्य है यह संस्था कोडरमा में लगातार 16 वर्षों से काम करते हुए जनता के बीच रह रही है।
कार्यक्रम में 120 लाभुक उपस्थित हुए। अतिथियों के द्वारा अध्यनरत बच्चियों के बीच साइकिल वितरण भी किया गया है। साथ ही साथ सरकारी योजना का नि:शुल्क फॉर्म वितरण किया गया।मौके पर जिला परिषद सदस्य शांति प्रिया,डोमचांच उप प्रमुख नेहा कुमारी,मुखिया अंजू कुमारी,मुखिया प्रतिनिधि पिंटू यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि राजकुमार साव उप मुखिया महेश शर्मा,वार्ड सदस्य मुनी देवी,देविका देवी,बबीता गुप्ता,मुनकी देवी,नजरा परवीन,गीता देवी के साथ-साथ ग्रामीण पुरुष महिला एवं बच्चे बच्चियां उपस्थित रहे। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अनिता कुमारी ने किया।
News – Praveen Kumar.