22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghसांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत घाटो में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट...

सांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत घाटो में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शानदार समापन

लइयो टीम को प्लेंटी शूटआउट में 02 गोल से हराकर बंजी टीम बनी विजेता

लइयो टीम के मिलन कुमार बने मेन ऑफ़ द सीरीज और बंजी टीम के टोहल गंजू को मिला मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार

विजेता टीम को 25 हजार और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 15 हजार और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंटकर सांसद मनीष जायसवाल ने किया सम्मानित

ग्रामीण खेल प्रतिभा को अच्छे प्लेटफॉर्म प्रदान कर उन्हें निखारना ही है आयोजन का उद्देश्य- मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के लिए सांसद खेल महोत्सव- 2024 का आगाज किया है। इसके तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे चरण का बीते 27 अगस्त को मांडू विधानसभा क्षेत्र के घाटो स्थित 15 नंबर फुटबॉल मैदान में विधिवत शुरुआत हुआ था। जिसका शानदार समापन 6 दिनों के बाद रविवार को यहां हुआ। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें सभी टीमों को पछाड़कर एएसएफसी लइयो बनाम एफसी बंजी की टीम ने फाइनल में जगह बनाई।

रविवार को यहां नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबला का आगाज एएसएफसी लइयो बनाम एफसी बंजी की टीम के बीच हुआ तो पूरा मैदान दशकों से खचाखच भर गया। इस क्षेत्र के खेल प्रेमियों में इस टूर्नामेंट के प्रति गजब का उत्साह देखा गया। फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के बीच जोरदार और बेहद संघर्षपूर्ण हुआ। दोनों टीमों के बराबर प्रदर्शन के बाद पेनल्टी शूटआउट के जरिए एफसी बंजी की टीम ने 5- 3 गोल से एएसएफसी लइयो की टीम को पराजित कर इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

टूर्नामेंट में लइयो टीम के मिलन कुमार मेन ऑफ़ द सीरीज और बंजी टीम से टोहल गंजू मेन ऑफ़ द मैच बने। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में गिरधारी महतो, रवि रजवार, संजीत कुमार और मनोज कुमार रहें ।

टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल यहां पहुंचे और फाइनल मैच का आनंद लिया एवं फाइनल के विजेता बंजी टीम को 25 हज़ार रुपए का चेक एवं आकर्षक नमो ट्रॉफी तथा विजेता लइयो की टीम को 15 हजार रुपए का चेक एवं आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट सांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत आयोजित है जो हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों में आयोजित होगा।

मांडू विधानसभा क्षेत्र के मांडू प्रखंड क्षेत्र विस्तार अत्यधिक होने के कारण इस विधानसभा क्षेत्र के मांडू प्रखंड में दो जगहों पर नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें घाटो में आज संपूर्ण हुआ लेकिन कुजू में जारी है। मांडू प्रखंड क्षेत्र से करीब 70 टीमें इस टूर्नामेंट से जुड़ी हैं और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से करीब 1500 टीमों को जोड़कर इसे आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का इतिहास से लोगों को परिचय कराया और कहा की हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में खेले जाने वाले हर एक खेल को प्राथमिकता के आधार पर प्रमोट करते हुए संबंधित खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन कराया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभावान खिलाड़ी को बेहतर प्लेटफार्म मिले और वो अपने गांव से प्रखंड, जिला, राज्य और राष्ट्र का सम्मान बढ़ा सकें ।

मौके पर विशेषरूप से स्थानीय भाजपा मण्डल अध्यक्ष गिरिधारी महतो, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीत कुमार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रणधीर सिंह, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर करमाली, जिला उपाध्यक्ष बलराम महतो, ओबीसी मोर्चा महामंत्री दासो महतो, पंचायत समिति सदस्य छाया कुमारी रजवार, मुखिया प्रतिनिधि किशोर रजवार, उपमुखिया मनोज कुमार, पिंटू रजवार, वार्ड सदस्य रंजीत सिंह, ध्रुव सिंह, विनोद प्रसाद केशरी, वरिष्ठ नेता महादेव महतो, राजेश रजवार, विरु टुडू, वासुदेव भोक्ता, आजसु नेता वासुदेव महतो, बंटी तिवारी जयप्रकाश, विक्तमादित्य, दिलीप गोप, वरिष्ठ नेता मथुरा प्रसाद, इचाकडीह मुखिया रमेश राम, इचाकडीह पंसस छाया कुमारी रजवार, टूर्नामेंट के संरक्षक सुनील मिश्रा, मुकेश रजवार, टूर्नामेंट संचालन से जुड़े रवि रजवार, संजीत कुमार, किशोर रजवार, प्रेम वर्मा, गोविंद रजवार, मनोज कुमार, जगमोहन महतो, जीवालाल महतो, नमन कुमार, कैलाश कुमार, चंद्रमोहन, ओम नायक, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments