रांची/दिल्ली: दिल्ली में आखिरकार 60-65 कमरों का एक झारखंड भवन बनकर तैयार हो गया, जिसका मंगलवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड भवन का उद्धाटन किया। इसके लिए उन्होंने झारखंडवासियों की शुभकामनाएं दीं। सीएम ने कहा कि बड़े लंबे समय से इस भवन के तैयार होने का इंतजार हो रहा था। आने वाले समय में हमारे झारखंड के विधायक, मंत्री, सांसद, पूर्व विधायक, आम आदमी जो इलाज के लिए आते हों, उनको भी सरकार द्वारा उनके ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
अब झारखंडियों को दिल्ली में कोई परेशानी नहीं होगी
सीएम ने कहा कि एक झारखंड भवन पहले से बसंत कुंज में है। लेकिन वह बहुत छोटा है, उसमें मात्र 16-17 कमरे हैं। देश की राजधानी है दिल्ली में झारखंड से कई सारे लोग सरकारी कार्यक्रम के लिए यहां आते हैं तो कई स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए आते हैं। बहुत कम कमरे होने की वजह से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब सबकुछ सुगमता से कार्य संपन्न होंगे. यहां रहने से लेकर खाने तक की जरूरत पूरी होगी।