28.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeEducationस्नातकोत्तर भूगर्भ विज्ञान के छात्रों का चयन आईआईटी बॉम्बे मे

स्नातकोत्तर भूगर्भ विज्ञान के छात्रों का चयन आईआईटी बॉम्बे मे

विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्नातकोतर भुगर्भ विभाग के दो छात्रों का चयन एमटेक साइंस खनिज अन्वेषण कोर्स के लिए गेट के स्कोर के आधार पर IIT बॉम्बे (भारतीय प्रायोगिक संस्थान, बम्बई) में किया गया है।
भुगर्भ विज्ञान विभाग के छात्र प्रभात कुमार एवं अनुभव कु० सिन्हा ने यह उपलब्धी हासिल की है। वह अपने कक्षा में भी उत्कृष्ट प्रर्दशन किया है।

विभागाध्यक्ष डॉ० एच०एन० सिन्हा, शिक्षक डॉ. भैया अनुपम कुमार ने छात्रो को बधाई दी। विभागाध्यक्ष ने कहा की सिमित संसाधन में भी स्नातकोत्तर भुगर्भ विभाग के विद्यार्थीयों को सफलता मिल रही है, यह विभाग और विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments