सीएम ने 45 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि हस्तांतरित की, बोकारो एवं रामगढ़ जिले के लिए करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया, लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.
ललपनिया (बोकारो) : हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों, मूलवासियों, बुजुर्गों, बेटियों और बच्चों का ख्याल रख रही है. उनके लिए योजनाएं बना रही है. हमलोगों के बिजली बिल माफ कर रहे हैं. लेकिन, केंद्र की सरकार पूंजीपतियों के लाखों करोड़ रुपए माफ कर रही है. वह गरीबों के बिजली बिल माफ नहीं करती. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करम पर्व की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राज्य की 45 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि हस्तांतरित की. बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ की भूमि से लाखों महिलाओं को खुशियों का उपहार दिया. सीएम ने कहा कि आपका आशीर्वाद इसी तरह बना रहा, तो हम आपके हित में ऐसी ही और योजनाएं बनाते रहेंगे. चुनाव में आपको भरमाने के लिए लोग आएंगे. फिर हिंदू-मुसलमान करेंगे, लेकिन आपको उनके बहकावे में नहीं आना है. सीएम ने बोकारो एवं रामगढ़ जिले के लिए करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया और लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.
केंद्र को अपने मित्रों के लिए झारखंड की खान-खनिज चाहिए
सीएम ने कहा हमारे राज्य की बेटियों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाने का पूरा जिम्मा सरकार उठा रही है. हमने उनके लिए सावित्री बाई फुले योजना की शुरुआत की है. गुरुजी क्रेडिट कार्ड के जरिए बच्चों की पढ़ाई का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं. 15 लाख रुपए तक बैंक से ऋण मिलेगा. किसी की पढ़ाई नहीं रुकेगी. उन्होंने केंद्र सरकार और झारखंड की विपक्षी पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया. कहा कि विपक्ष सिर्फ हमारी सरकार की बेवजह आलोचना कर चुनाव में लाभ लेना चाहती है, लेकिन उनका मंसूबा पूरा होनेवाला नहीं है. झारखंड में सबसे अधिक शासन करनेवाली भाजपा सरकार ने राज्य के खजाने को खाली करने का काम किया है. हमारी सरकार को शुरुआती दौर में ही करोना का सामना करना पड़ा, जिसका हमने ड़टकर मुकाबला किया, लेकिन केंद्र ने हमारे राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया. संघीय शासन व्यवस्था को पंगु बना दिया गया. सीएम ने कहा कि केंद्र को अपने मित्रों के लिए झारखंड की खान-खनिज चाहिए. यहां के लोगों के सुख-दुख से उन्हें कोई मतलब नहीं है