रांची : भाजपा साइलेंट पीरियड्स में भी भ्रम पैदा करने का काम कर रही है। बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइलेंट पीरियड्स के दौरान भी कई वीडियो चल रहे हैँ। सही मायने में ये पोस्ट भी आचार सहिता का उल्लंधन हैँ।
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को प्रेस वार्ता ये आरोप लगाया. जेमएम नेता ने कहा कि इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है और एक शिकायती पत्र लिखा गया है. इन शिकायतों को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है। कई शिकायतें अब तक दर्ज करायी जा चुकी हैं।
सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल से प्रचार करने का भाजपा पर आरोप
सुप्रियो ने कहा कि भाजपा नेता सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल से प्रचार कर रहे हैं, जो साइलेंट पीरियड्स की अवहेलना है। उन्होंने चुनाव आयोग से कहा है कि IT एक्ट के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया जाना चाहिए।
जेएमएम नेता ने सवाल किया कि क्या मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट सिर्फ हमारे लिए है। आदिवासी अस्मिता को लेकर गाली दी जा रही है, लेकिन चुनाव आयोग खामोश है। ऐसा लग रहा है कि बीजेपी झारखंड में बंगाल की तर्ज़ पर काम कर रही है। उनका आरोप है कि चंदनक्यारी में भाजपा के प्रत्याशी अपने क़ाफ़िले के साथ मारपीट करते हैं।
भाजपा की कारस्तानियों को लोग बखूबी समझ चुके हैं
उन्होेंने कहा बीजेपी झारखंड में बंगाल की तर्ज चुनाव में हिंसा कराने की कोशिश करना चाहती है। दुमका में भी विवाद हुआ। इसकी शिकायत पुलिस में की गयी। पुलिस आय़ी थी लेकिन कुछ लोग तबतक वहां से भाग गये। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा की कारस्तानियों को लोग बखूबी समझ चुके हैं. इसका नुुुुुकसान भाजपा को उठाना पड़ेगा.