21.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeCrimeएक लाख रुपए का ईनामी हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार करने...

एक लाख रुपए का ईनामी हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित बिशुनपुर थाना क्षेत्र से एक लाख रुपए का ईनामी हार्डकोर नक्सली को गिरफतार कर न्यायालय एवं मीडिया के समक्ष प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया हैं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया की घाघरा थाना स्थित जिलिंग सिरा ग्राम निवासी 62 वर्षीय वृद्ध महिला नान्दो देवी ( पति – स्व० योगेन्द्र भगत उर्फ महादेव उरांव ) के आवेदन के आधार पर प्राथमिक अभियुक्त घाघरा थाना स्थित हुशिर हर्रा टोली निवासी माधो उरांव उर्फ महादेव उरांव ( पिता – स्व० डोम्बा उरांव ) तथा बीरबल उरांव ( पिता – स्व० रेजर उरांव ) सहित चार – पांच अन्य अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध अपने बेटा विजय प्रकाश भगत को जान करने के नियत से अपहरण करने के आवेदन के आधार पर घाघरा थाना काण्ड संख्या 45/17 दिनांक 30 – 04 – 2017 – धारा 364 / 302 / 201 / 120 ( d ) भादवि 27 आर्म्स एक्ट 17 सी .एल. ए . एक्ट का मामला दर्ज किया गया , उक्त कांड के एक माओवादी संगठन के सदस्य जो फरार था , बिशनपुर थाना स्थित करम टोली निवासी 45 वर्षीय अभियुक्त पांचा उरांव उर्फ पंचम उरांव ( पिता – स्व० बांदे उरांव ) के गिरफ्तारी हेतु झारखंड सरकार के द्वारा ₹1,00000 ( एक लाख रुपए ) का इनाम घोषित किया गया था , इसी क्रम में दिनांक 16 – 09 – 2024 को एक गुप्त सूचना मिली की फरारी काट रहे उक्त नक्सली संगठन के हार्डकोर नक्सली, एक लाख के इनामी अभियुक्त पांचा उरांव उर्फ पंचम उरांव अपने गांव करमटोली ग्राम आया हुआ हैं, इस संबंध में वरीय पदाधिकारी ( जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) को सूचित करते हुयें उक्त गुप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक गुमला ( जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) के निर्देशानुसार एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया और पुअनि बिशुनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, एवं पुअनि क्रमश: पवन कुमार राम , प्रमोद कुमार , शैलेश कुमार, आरक्षी नरेश मंडल , आरक्षी अरविंद कुमार दाती अरविंद कुमार दांगी, हवलदार कौशल कुमार सिंह , चालक रमाकांत राम सभी बिशनपुर थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें उक्त गुप्त सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु उक्त करमटोली ग्राम पहूंचे और तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा और करम टोली ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर छुप गया, जिसे छापा मारी दल ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उसे दबोचने में कामयाब रहे, उससे नाम पता पूछने के क्रम में उसने बताया की मैं बिशुनपुर थाना स्थित करमटोली ग्राम निवासी 45 वर्षीय पांचा उरांव उर्फ पंचम उरांव ( पिता – स्व० बांदे उरांव ) हैं, उक्त जानकारी मिलते ही फरारी काट रहे हैं उक्त अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर बिशनपुर थाना लाया गया, जहां उसने अपने अपराध स्वीकार करते हुए बताया की मृतक विजय प्रकाश भगत को उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर और हत्या कर उसका शव और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से टोंगरी पहाड़ के समक्ष स्थित जंगल में दिए थे ।
डुमरी – प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों से लगातार बारिश ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है जुरमू पंचायत अंतर्गत चरकाटोली बटावल गांव का सोमवार की रात्रि को लगातार हो रही वारिश के कारण गिरजाघर का छत ध्वस्त हो गया दूसरे दिन सुबह पंचायत मुखिया इग्नासियुस मिंज उर्फ प्रदीप ने जाकर गिरजा घर का जायजा और ग्रामीणों से जानकारी ली और ग्रामीणों को सहयोग करने की बातें कहीं वहीं लगातार बारिश के कारण उदनी पंचायत के चंडीपाठ के जेरोम मुंडा का घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है मझगांव पंचायत के लठाटोली गांव में कमलेश नायक के घर दीवाल गिर गया राम नायक का घर दीवाल में दरार हो गया वहीं सावित्री देवी , मुकेश खेरवार , अनिल खेरवार ( तीनों मझगांव ग्राम ) का घर ध्वस्त हो गया है जिससे गांव के गरीब परिवार के लोगों को रहने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की हैं
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित डुमरी प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों से लगातार बारिश ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है जुरमू पंचायत अंतर्गत चरकाटोली बटावल गांव का सोमवार की रात्रि को लगातार हो रही वारिश के कारण गिरजाघर का छत ध्वस्त हो गया दूसरे दिन सुबह पंचायत मुखिया इग्नासियुस मिंज उर्फ प्रदीप ने जाकर गिरजा घर का जायजा और ग्रामीणों से जानकारी ली और ग्रामीणों को सहयोग करने की बातें कहीं वहीं लगातार बारिश के कारण उनके पंचायत के चंडीपाठ के जेरोम मुंडा का घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है मझगांव पंचायत के लठाटोली गांव में कमलेश नायक के घर दीवाल गिर गया हैं और राम नायक का घर दीवाल में दरार हो गया वहीं सावित्री देवी , मुकेश खेरवार , अनिल खेरवार ( तीनों मझगांव ग्राम ) का घर ध्वस्त हो गया है जिससे गांव के गरीब परिवार के लोगों को रहने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की हैं

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments