26.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaदो पशु तस्कर गिरफ्तार

दो पशु तस्कर गिरफ्तार

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित रायडीह पुलिस ने गोवंशीय पशुओं को तस्करी के लिए ले जा रहे , दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया , थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सुचना के अधार पर जानकारी मिली थी , की कुछ लोग गोवंशीय पशुओं को पिक अप वाहन में लादकर तस्करी के लिए ले जा रहे हैं , छापेमारी करते हुए कांसीर के समक्ष से एक पिकअप वाहन में लदे 11 पशुओ को जप्त किया गया और दो गोतस्करों को गिरफ्तार किया गया , जिसे रायडीह थाना कांड संख्या 43/2024 दिनांक 16.09.2024 धारा 317(2)/3(5) B.N.S. 2023, 11(1)(d)(f) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 एवं 12(1)/13(1) झारखंड गौवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 दर्ज करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त 1. दिलताप खान पिता शाहिद खान ग्राम साई टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर छत्तीसगढ़, 2. सोनू ओहदार पिता नासिर ओहदार ग्राम घाघरा थाना बेड़ो जिला रांची को न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments