27.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaआपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के चौथे चरण के तहत सिसई प्रखंड के शिवनाथपुर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम का उप विकास आयुक्त एवं एसडीओ सदर ने निरीक्षण किया, दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश…

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में उत्साह के साथ भारी संख्या में शिविर तक पहुँच रहे है आमजन…

आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के तहत ऑन द स्पॉट विभिन्न मामलों का किया गया निष्पादन…

गुमला:- गुमला आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार” कार्यक्रम के चौथे चरण के तहत आज सिसई प्रखंड के शिवनाथपुर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम का उप विकास आयुक्त गुमला दिलेश्वर महत्तों एवं एसडीओ सदर राजीव नीरज के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं उन्होंने शिविर में आये आमजनों से मुलाकात की।

ज्ञात हो कि उक्त पंचायत में पुनः एक बार शिविर का आयोजन करते हुए छूटे हुए लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया एवं नागरिकों की समस्याओं का निस्पादन किया गया।

“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के चौथे चरण में जिले के विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आमजन सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन अपनी अपनी समस्या को सीधा रख सकते हैं, जिसका समाधान त्वरित गति से किया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के द्वारा कई तरह की महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही है। अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। शिविर में अलग-अलग विभाग के स्टाॅल लगाये जा रहे हैं, जहां योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं।

उप विकास आयुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का किया निरीक्षण…
शिविर में राज्य सरकार की योजनाओं यथा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत योजनाओं से संबंधित स्टाॅल लगाये गये। उप विकास आयुक्त एवं एसडीओ सदर द्वारा स्टाॅल का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त एवं एसडीओ सदर द्वारा वहां उपस्थित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया एवं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निस्पादन भी दिया गया।

कल दिनांक 19 सितम्बर को गुमला जिले के इन पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे शिविर
ज्ञात हो कि दिनांक 19 सितंबर की घाघरा प्रखंड के डुको पंचायत, सिसई प्रखंड के पंडरानी पंचायत, बसिया प्रखंड के पोकटा पंचायत, कामडारा प्रखंड के टुरुंडू पंचायत, बिशुनपुर प्रखंड के सेरका पंचायत, गुमला प्रखंड के करौंदी पंचायत, भरनो प्रखंड के तुरिअम्बा पंचायत, पालकोट के उमड़ा पंचायत, नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 20 एवं चैनपुर प्रखंड के बामदा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

78 दिब्यांगजनो के बीच उनसे संबंधित उपकरण वितरित किए गए ।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित डुमरी -प्रखण्ड में, देश के अकांछी प्रखंड में 75 सामाजिक अधिकारिता शिविरों के माध्यम से दिब्यांगजनों हेतु भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत मंगलवार को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर मुख्यालय में आयोजित किया गया , जहां बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 78 दिब्यांगजनो के बीच व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल और बैशाखी स्टिक सहित अन्य उपकरण का वितरण किया गया मौके पर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने कहा कि एल्मको संस्था के द्वारा दिब्यांग जनों के जीवन स्तर को सामान्य बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के 78 लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल, व्हील चेयर,बैसाखी स्टिक सहित कान और आंख समस्याओं के सहायक उपकरण बाटे गए उन उपकरणों से उनके जीवन में सामान्यता आएगी उनके जीवन में भी दूसरे लोगों की तरह खुशी खुशी जीवन जीवन जीने में मदद मिलेगी मौके पर रामप्रसाद सिंह,आंगनबाड़ी सेविका सहित कई लोग उपस्थित थे

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments