17.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsPalamuओ.बी.सी.एकता अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला, 11 सूत्री मांग पत्र...

ओ.बी.सी.एकता अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला, 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया

रांची : ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राजभवन में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार जी से मिल कर उन्हें 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा. राज्यपाल ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है. राज्यपाल को मांग पत्र सौंपने के बाद प्रतिनिधिमंडल में शामिल मंच के केंद्रीय सचिव गोरखनाथ चौधरी ने राजभवन के मुख्य द्वार पर मीडिया से कहा कि ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच लगातार आरक्षण की मांग को लेकर राज्य के सभी विधायकों को 11 सूत्री मांग पत्र सौंप कर विधानसभा में इस मामले को उठाने का आग्रह किया. विधायकों से कहा गया कि कम से कम 27 प्रतिशत आरक्षण जो मिल रहा था, उसे ही लागू कराने का प्रयास करें, लेकिन किसी विधायक ने इसपर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा.

रांची में नहीं सुनी गई तो, दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया जाएगा

ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर श्री चौधरी ने कहा कि आज हमने राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा है. इसके बाद भी इस मामले में अगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो, ओबीसी एकता अधिकार मंच के सदस्य दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने का काम करेंगे और इससे संबंधित मांग पत्र भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से भी गुहार लगाएंगे. प्रतिनिधिमंडल में मंच के केंद्रीय सचिव गोरखनाथ चौधरी के अलावा हिमालय कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments