30.7 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghJSSC-CGL के अभ्यर्थी पेपर लीक मामले की शिकायत लेकर पीएम से मिले,...

JSSC-CGL के अभ्यर्थी पेपर लीक मामले की शिकायत लेकर पीएम से मिले, मिला कार्रवाई का आश्वासन

रांची : JSSC-CGL के पेपर लीक मामले की जानकारी प्रधानमंत्री तक पहुंचा दी गई है. हजारीबाग दौरे के क्रम में बुधवार को प्रधानमंत्री ने अभ्यर्थियों से ग्रीन रूम में करीब 10 मिनट तक बातचीत की और उनकी शिकायतों को गौर से सुना. अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री को सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल)-2023 में हुई गड़बड़ी की जानकारी दी। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बंद करने के बावजूद पेपर लीक हुआ है और कई अभ्यर्थियों के पास सवालों के जवाब पहले से ही उपलब्ध थे। पेपर-तीन में गणित, रीजनिंग और कंप्यूटर के सभी 60 प्रश्नों को दोहराया गया था। वहीं हिंदी-अंग्रेजी के भी 120 प्रश्न रिपीट थे।

JPSC में अध्यक्ष का पद खाली होने की भी शिकायत पीएम से की गई

प्रधानमंत्री से जेपीएससी में अध्यक्ष का पद खाली होने की शिकायत की गई. अभ्यर्थियों ने पीएम को बताया कि जेएसएससी के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद भी 14 नामजद और 1 हजार से अधिक अज्ञात अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभ्यर्थियों ने कहा कि राज्य सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। पीएम से  मुलाकात करनेवालों में मनीष कुमार, कुणाल प्रताप सिंह, रोहित सिंह, प्रकाश पोद्दार, श्वेता प्रधान, विनय कुमार और शामिल थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments