पलामू: झारखंड को भी पेपर लीक का रोग लग गया है. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की बीबीए परीक्षा से पहले फर्जी प्रश्न पत्र ही वायरल हो गया है. पलामू के योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय और गढ़वा में शुक्रवार को बीबीए की परीक्षा थी. यह परीक्षा डेढ़ बजे शुरू होनी थी, करीब एक बजे एक प्रश्न पत्र सामने आया और कहा गया कि यह शुक्रवार को होनेवाली परीक्षा का पेपर है. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और जब जांच की तो पता चला कि वायरल प्रश्न पत्र फर्जी है. कुछ दिन पहले बीबीए की परीक्षा का प्रश्नपत्र वितरण हो गया था. बाद में उस प्रश्नपत्र को रद्द कर दिया गया और शुक्रवार की परीक्षा के लिए नया प्रश्नपत्र तैयार किया गया. आज करीब एक बजे फर्जी प्रश्नपत्र वायरल हुआ और कहा गया कि शुक्रवार की परीक्षा में भी यही प्रश्न पूछे जाएंगे.
जनता शिवरात्रि कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई होती है
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक रविशंकर ने वायरल प्रश्नपत्र को फर्जी बताते हुए कहा कि इस मामले की जांच भी चल रही है. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का बीबीए सत्र करीब डेढ़ साल देरी से चल रहा है. पलामू के जनता शिवरात्रि कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई होती है, जिसका सेंटर योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में बनाया गया है. वहीं गढ़वा के एसएसजेएसएन कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई होती है. पलामू में करीब 35 और गढ़वा में 20 छात्राएं बीबीए की पढ़ाई कर रही हैं.