गिरिडीह : जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हुई बैठक में गठित सभी संबंधित अधिकारियों के दायित्व निर्वहन आदि की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों का विश्लेषण और बूथों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
बैठक में ये अधिकारी थे शामिल
बैठक के दौरान उपायुक्त ने वल्नरेबल मैपिंग (vulnerable mapping), क्रिटिकल बूथ, स्ट्रांग रूम, यूनिक बूथ कर लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्वाचन से जुड़े कार्यों को बेहतर तरीके से स-समय करने व विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यकता का आकलन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल, सभी अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह जिला, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, गिरिडीह जिला, जिला कोषागार पदाधिकारी के अलावा अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।