23.7 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsDumriगिरिडीह डीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विशेष मतदाता जागरूकता कैंपेन चलाने...

गिरिडीह डीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विशेष मतदाता जागरूकता कैंपेन चलाने पर जोर दिया

गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने गरुवार को स्वीप एक्टिविटी को लेकर स्वीप कोषांग की टीम/डिस्ट्रिक्ट आइकॉन व सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के साथ बैठक में चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गिरिडीह जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर विशेष बल दिया। इसमें मुख्य रूप से स्वीप के तहत संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। स्वीप कोषांग द्वारा तैयार किए गए कैलेंडर के अनुसार स्वीप एक्टिविटी करने के निर्देश दिए गए। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वर्तमान समय में सोशल मीडिया आमजनों तक पहुंचने का एक प्रभावशाली माध्यम है, ऐसे में जिले के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की भूमिका अहम है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म यथा फेसबुक, X, यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम माध्यमों से मतदाताओं से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें अपने मताधिकार के पूर्ण प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा.

‘मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे’

उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता से संबंधित वीडियो, रील्स, पोस्टर एवं गीत के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शिक्षित करने के प्रयास किये जाएंगे, इससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी और एक सशक्त लोकतंत्र की ओर हमारा सक्रिय प्रयास सफल होगा। साथ ही लक्षित मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए आवश्यक एवं प्रभावशाली प्रयास किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती स्नेह कश्यप, उप निर्वाचन पदाधिकारी, रंथु महतो, जिला कोषागार पदाधिकारी, अनंत मिश्रा, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, सुमन कुमार, स्वीप कोषांग की पूरी टीम, निर्वाचन शाखा के अधिकारी, गोपनीय शाखा के अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments