23.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDumriगिरिडीह डीसी ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा कर सभी अधिकारियों को दिए...

गिरिडीह डीसी ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा कर सभी अधिकारियों को दिए कई निर्देश

गिरिडीह : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में सभी सामान्य प्रेक्षक/पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षकों ने सभी कोषांगों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी सामान्य/व्यय/पुलिस प्रेक्षक को पीपीटी के जरिए सभी कोषांगों की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने बारी-बारी से विधानसभावार समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य करने का  निर्देश दिया। बैठक के दौरान निर्वाचन कार्य के लिए उपलब्ध इवीएम व वीवीपैट की संख्या, सी-विजिल, इंटिग्रेटेड कंट्रोल रूम, एफएसटी, वीएसटी व वीवीटी की संख्या की जानकारी प्राप्त की गई. इस दौरान डीसी ने चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों से कहा गया कि अपने बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी से अवगत कराएं।

डीसी ने एमसीएमसी कोषांग के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी हासिल की

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित हो, ताकि मतदाताओं व मतदानकर्मियों को कठिनाई न हो। इस दौरान उन्होंने मतदान के दिन व्हीलचेयर की उपलब्धता, प्रशिक्षण कोषांग द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी, वाहन कोषांग के तहत वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता, सामग्री व आइटी कोषांग द्वारा की गयी तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सोशल मीडिया में फेक न्यूज व पेड न्यूज का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एमसीएमसी कोषांग के तहत किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की तथा व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन से संबंधित सभी तरह के व्यय पर नजर रखें। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सभी वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी/सहयोगी पदाधिकारी, सभी कोषांग समेत निर्वाचन के अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments