रांची : पिछले चार महीनों से झारखंड को नफरत की आग में झोंकने के प्रयास में अब भाजपा पिछड़ती जा रही है. आदिवासी-मुस्लिम को भड़काकर, झूठे मुद्दे उछालकर, झारखंड में सत्ता पर काबिज होने का सपना देखने वाले भाजपा के नेताओं को झारखंडवासियों ने चुनावी अभियान के दौरान ही चुनाव परिणाम का एहसास करा दिया है।
भाजपा की सत्तालोलुपता इस कदर बढ़ गई है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह को उस आरोपी के लिए वोट मांगना पड़ रहा है जो कभी उनकी सरकार में सहयोगी के रूप में मंत्री पद संभाल रहे स्व. रमेश सिंह मुंडा के ही हत्या का आरोपी है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने सोमवार को एक बयान जारी कर भाजपा पर हमला किया है.
भाजपा का उल्टा काउंटडाउन शुरू
सोनाल शांति ने कहा कि दरअसल झारखंड में भाजपा का उल्टा काउंटडाउन शुरू हो गया है। झारखंड की सत्ता पाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की उम्मीद चुनाव के पहले चरण में ही धूल में मिल जाएगी, इसका आभास झारखंड भाजपा नेताओं को भी हो चुका है।
अपने बयान में उन्होंने कहा कि राजनीतिक शुचिता और भ्रष्टाचार पर दूसरों को ज्ञान देने वाले अमित शाह, योगी आदित्यनाथ,हिमंता बिस्वा सरमा जैसे लोगों की असलियत पूरे चुनावी अभियान के दौरान जनता के सामने आ चुकी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के वादों और महागठबंधन के इरादों को लोगों ने तौल कर देख लिया है और निश्चित रूप से महागठबंधन के विकास का पलड़ा एनडीए के सांप्रदायिक भड़काऊ पलड़े से भारी है।
सरना धर्म कोड पर भाजपा चुप क्यों?
उन्होंने कहा कि झारखंडियों ने कई सवालों के जवाब भाजपा से जानने चाहे, लेकिन उनके सवालों के जवाब भाजपा के पास नहीं है। जनता ने सरना धर्म कोड के बारे में जानना चाहा लेकिन जवाब नहीं आया. बाबूलाल मरांडी के कार्यकाल में पिछड़ों का आरक्षण 27% से14% क्यों किया गया? वन अधिकार कानून में बदलाव, 22 लाख एकड़ सामुदायिक जमीनों का लैंड बैंक क्यों बनाया गया?
उन्होंने कहा कि मईंया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना,200 यूनिट तक बिजली बिल माफी, किसानों का ₹200000 तक का ऋण माफी, अबुआ आवास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, स्टूडेंट क्रेडिट योजना तथा जल सहिया, बीआरपी-सीआरपी, सहायक पुलिसकर्मी, पारा शिक्षक, मनरेगाकर्मी की मजदूरी में वृद्धि से राज्य के लोगों में महागठबंधन सरकार के प्रति विश्वास जागा है, इसलिए महागठबंधन की सरकार दोबारा बनने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती.