20.1 C
Ranchi
Saturday, November 16, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihशिवराज चौहान ने सवालिया लहजे में पूछा-आखिर ये घुसपैठिए क्या कांग्रेस-जेएमएम के...

शिवराज चौहान ने सवालिया लहजे में पूछा-आखिर ये घुसपैठिए क्या कांग्रेस-जेएमएम के जमाई लगते हैं? कल्पना बताएं यहां कितनी बेटियों की हत्याएं हुईं?

गिरिडीह: झारखंड भाजपा विस के चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी-आजसू गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में अलग-अलग चुनावी सभाओं में सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-राजद को निशाने पर लिया।
श्री चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, असुरक्षा और घुसपैठ का अड्डा बना दिया है। झारखंड की जनता ने इस चुनाव में जेएमएम और कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार की विदाई सुनिश्चित कर दी है।
इसी क्रम में गाण्डेय विस सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी की जीत के लिए लोगों से समर्थन मांगा. जमुआ के कोवाड में चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस कह रही है कि हम विदेशी घुसपैठियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। उन्होंने सवाल के लहजे में कहा आखिर ये घुसपैठिए क्या कांग्रेस-जेएमएम के जमाई लगते हैं?

‘दुनिया की कोई ताकत धारा 370 को लागू नहीं कर सकती’

 केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस-जेएमएम वाले कह रहे हैं कि कश्मीर में धारा 370 वापस लाएंगे। हम कहते हैं दुनिया की कोई ताकत कश्मीर में धारा 370 को लागू नहीं कर सकती है. जेएमएम-कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए केन्द्रीय मंत्री ने  कहा कि इन्होंने झारखंड को लूटकर बर्बाद कर दिया है. नेता, मंत्रियों के घरों से 350 करोड़ रूपए निकल रहे हैं। ये पैसा हेमंत सोरेन के खानदान का नहीं है, झारखंड की जनता की खून-पसीने की कमाई का पैसा है.
हेमंत सोरेन को टारगेट करते कहा कि 4 साल 10 महीने मंईयां सम्मान याद नहीं आया और चुनाव आते ही 1-1 हजार रुपए बहनों के खाते में डालकर उनको अपमानित कर रहे हैं।
झारखंड में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है, हर दिन हत्या, बलात्कार और अपहरण जैसी घटनाएं घट रही हैं. कल्पना सोरेन (विधायक, गांडेय) जवाब दें कि, यहां कितनी बेटियों की हत्या हुई है. शिवराज ने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, हमें बंटना नहीं है, जुड़ना है, जुड़े रहेंगे तो जीतेंगे. कांग्रेस- जेएमएम देश को जातियों में बांटकर तोड़ना चाहते हैं।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments