20.1 C
Ranchi
Saturday, November 16, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihअमित शाह ने धनवार में कहा-झारखंड धाम का 285 करोड से होगा...

अमित शाह ने धनवार में कहा-झारखंड धाम का 285 करोड से होगा चौमुखी विकास…आखिरकार निर्दलीय निरंजन राय की घर वापसी हो गई

गिरिडीह (कमलनयन) : भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक सह गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के शासन में देश राष्ट्रीय स्तर पर निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन झारखंड में सतारूढ़ हेमंत सोरेन सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखड के विकास को राष्ट्रीय फलक पर शामिल करने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार बदलने जरूरत है।
श्री शाह शनिवार को धनवार विस प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के समर्थन में आयोजित विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। गृहमंत्री ने कहा कि पिछली बार उन्होंने जनसभा में झारखंड धाम के विकास की चर्चा की थी। इस बार उन्हें खुशी है कि पीएम मोदी ने महादेव के इस पवित्र झारखंड धाम के विकास के लिए 285 करोड़ स्वीकृत किया, जिससे शिव के इस अनूठे धाम का चौमुखी विकास होगा।

निरंजन राय के यूटर्न से बाबूलाल को राहत मिली

इधर, धनवार चुनाव में निर्दलीय कूद पड़े निरंजन राय के यूटर्न लेने से बाबूलाल मरांडी खेमे ने राहत की सांस ली है. झारखंड की हॉट सीटों में एक धनवार विस सीट पर भाजपा की जीत में संशय का माहौल बनाने वाले निर्दलीय निरंजन राय को भाजपा ने आखिरकार अपना बना ही लिया। धनवार में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के समर्थन का एलान किया। उन्हें पार्टी का पट्टा देकर सम्मानित किया।

निरंजन राय ने कहा-भाजपा के थे और आगे भी रहेंगे

इस दौरान श्री राय ने कहा कि वे भाजपा के थे और आगे भी रहेंगे। मौके पर असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा, केन्द्रीय मंत्री झारखंड भाजपा विस चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सांसद-कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र राय, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद थे।
दरअसल, इससे पहले सियासी समर के बीच शनिवार को असम के सीएम झारखंड भाजपा विस के सह चुनाव प्रभारी हिमंता विश्व सरमा और गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे निर्दलीय निरंजन राय के घर पपीलो पहुंचे. बातचीत की एवं राज्यहित में भाजपा के प्रदेश प्रमुख धनवार में एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को समर्थन देने का अनुरोध किया।

असम के सीएम ने मुख्य भूमिका निभाई

लगभग एक घंटे की बातचीत के बाद वे मान गये। जाते-जाते असम के सीएम ने कहा कि वे भाजपा के थे, भाजपा के हैं। बाद में भाजपा के दोनों नेता अपने साथ श्री राय चौपर में बैठाकर ले गये।
गौरतलब है कि धनवार विधानसभा सीट ऐसी सीट है, जिस पर सबकी निगाहें हैं। चूंकि इस सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उम्मीदवार हैं, इसलिए यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी है। लेकिन बाबूलाल के करीबी माने जानेवाले निरंजन राय ने इस सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल करके भाजपा की परेशानी बढ़ गई थी।

निरंजन की भूमिहार जाति में अच्छी पकड़ मानी जाती है 

बताया जाता है कि निरंजन राय न सिर्फ संवेदक है, बल्कि इलाके के समाजसेवी भी हैं और इसलिए क्षेत्र में उनकी पकड़ अच्छी है. भूमिहार जाति से आनेवाले निरंजन की लोकप्रियता को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी कि उनकी उम्मीदवारी से भाजपा को सीधा नुकसान होगा. पहले भी गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे उन्हें मनाने पहुंचे थे, वे नहीं माने, लेकिन भाजपा ने राय को मनाने की कोशिश जारी रखी। फलतः भाजपा ने श्री राय को अपना बना ही लिया. इसके साथ ही धनवार सीट पर भाजपा की चिंता कम हो गई.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments